गाजीपुर। गुरूकुल पतंजलि विद्यापीठ के माध्यम से कोरोना वायरस के दुसरी लहर के बाद संभावित तीसरी लहर को लेकर लोगों में खौफ देखने को मिल रहा है। इस जानलेवा महामारी से छुटकारा पाने के लिए लोग मंदिरों में दुआएं और प्रार्थना कर रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार के दिन प्राचीन दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर स्टेशन रोड पर लोगों ने कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए जप तथा हवन-पूजन किया। पूजा के पश्चात पंडित आनंद तिवारी ने कहा कि महामारी या विपदा के समय मानव समाज को भगवान की शरण लेना चाहिए। हवन-पूजन में प्रयुक्त होने वाली सामग्रियों से वातावरण शुद्ध होता है। मन-मस्तिष्क में सकारात्मक ऊर्जा मिलती है। कोरोना वायरस बराबर अपना स्वरूप बदल रहा है। ऐसे में वायरस रूपी इस महामारी से बचाव के लिए सभी तरह के एहतियात जरूरी है। साथ ही महामारी से मुक्ति के लिए ईश्वर की प्रार्थना करना भी चाहिए। सनातन धर्म में कहा गया है कि महामारी या विपदा के समय ईश्वर भक्ति ने लोगों की रक्षा की है। वहीं पंकज यादव ने महामारी से बचाव के लिए अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया। साथ ही छात्र-छात्राओं तथा छोटे बच्चों की सलामती के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। हवन पूजन के इस मौके पर राहुल सिंह, मोनू सिंह, तेज बहादुर, संदीप, अखिलेश, नीरज, मंटू, शिवम्, लोहा, विनय आदि मौजूद रहे।