गाजीपुर। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जानकारी दी गई है कि अभी भी गंगा के जल स्तर में 1 सेमी प्रति घन्टा की रफ्तार से बढ़ोत्तरी जारी है। सुबह 8 बजे गंगा का जलस्तर 63.940 मीटर दर्ज किया गया है। जबकि 2019 में बाढ़ का उच्च जलस्तर 64.530 मीटर रहा है,। लेकिन अभी तक सबसे उच्चतम जल स्तर 65.220 मीटर का रिकार्ड दर्ज है। जबकि गंगा के जल स्तर का खतरा निशान 63.105 मीटर है।