लखनऊ। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की समूह ग के पदों पर भर्ती के लिए होने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) अब 24 अगस्त को होगी। पहले यह परीक्षा 20 अगस्त को होनी थी, लेकिन मोहर्रम के चलते इसे टालना पड़ा है। द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली के अंतर्गत होने वाली यह परीक्षा दो पालियों में होगी। पहले पीईटी के लिए 19 अगस्त की तारीख तय की गई थी, लेकिन सरकारी कैलेंडर में इस दिन मोहर्रम दर्ज होने के चलते इसकी तारीख बदल दी गई थी। सोमवार को मुस्लिम धर्मगुरुओं ने 20 अगस्त को मोहर्रम का एलान किया तो आयोग को इसकी तारीख फिर बदलनी पड़ी। इस परीक्षा में 20.73 लाख से अधिक आवेदक हैं।