अमेठी। बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा शुक्रवार को जिले में नौ केंद्रों पर हुई। कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए सभी केंद्रों पर अभ्यर्थियों को मास्क व सैनिटाइजर वितरित करने के बाद प्रवेश दिया गया। प्रवेश के बाद सोशल डिस्टेसिंग के साथ अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। अफसरों के साथ सचल दल ने केंद्रों का जायजा लिया। पंजीकृत 3,482 अभ्यर्थियों में से 284 ने किनारा काट लिया। माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से की गई तैयारियों के बीच शुक्रवार को अमेठी के रामनगर स्थित रणवीर इंटर कॉलेज में ए और बी, आरआरपीजी कॉलेज अमेठी में ए और बी, गौरीगंज के रणंजय इंटर कॉलेज में ए और बी, गौरीगंज के जीजीआईसी, इंदिरा गांधी पीजी कॉलेज व अमेठी के राजकीय महिला पॉलीटेक्निक को केंद्र बनाया गया था।
नौ केंद्रों पर दो पाली की परीक्षा में 3,482 अभ्यर्थियों के लिए इंतजाम किए गए थे। केंद्र के गेट पर अभ्यर्थियों को सैनिटाइज कराने के साथ मास्क देकर प्रवेश दिया गया। कक्ष में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया गया। आवंटित 3,482 अभ्यर्थियों में से 284 अनुपस्थित रहे। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी के साथ पर्यवेक्षक व स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए थे। डीआईओएस, एएओ व जिला कृषि अधिकारी के नेतृत्व में सचल दल के साथ एडीएम एसके सिंह व नामित अफसर लगातार निरीक्षण करते रहे। डीआईओएस जयकरन लाल वर्मा ने बताया जिले में परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई।