गोरखपुर। अंडर-19 आयु वर्ग का क्रिकेट ट्रायल मंडल स्तर पर 8 से 11 अगस्त के बीच होगा। मंडल क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव शफीक सिद्दीकी ने यह जानकारी दी। एसोसिएशन और उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ की ओर से आठ अगस्त को मऊ स्थित टूर इंटर कॉलेज नियर राजकीय डिग्री कॉलेज मोहमदाबाद गोहना में होगा। गोरखपुर में नौ अगस्त को सेंट एंड्रयूज महाविद्यालय के क्रिकेट मैदान निकट कचहरी में सुबह आठ बजे से ट्रायल होगा। देवरिया में दस अगस्त को आचार्य रामचंद्र शुगर मिल श्याम प्रसाद मुखर्जी क्रिकेट मैदान पर सुबह नौ बजे होगा। बस्ती में 11 अगस्त को एसकेपी इंटर कॉलेज निकट रोडवेज बस अड्डा में सुबह नौ बजे से ट्रायल होगा। संयुक्त सचिव ने सभी खिलाड़ियों से आवेदन फॉर्म की प्राप्ति रसीद के साथ निर्धारित तिथि को सुबह आठ बजे पहुंचने की अपील की है।