प्रयागराज। अभ्युदय कोचिंग में पंजीकृत मंडल के 500 प्रतियोगियों को टैबलेट दिया जाएगा। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बृहस्पतिवार को समीक्षा बैठक में मंडलायुक्त संजय गोयल ने पात्रों की सूची तैयार करने के साथ नए सिरे टाइम टेबल बनाने के भी निर्देश दिए। प्रदेश सरकार ने हर मंडल में 500 प्रतियोगियों को टैबलेट देने की घोषणा की है। अभी इस बाबत गाइडलाइन नहीं आई है लेकिन बैठक में इस पर विस्तार से चर्चा हुई। मंडलायुक्त ने समाज कल्याण विभाग के अफसरों से इसकी प्रारंभिक सूची तैयार करने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने टीचिंग कैलेंडर बनाने का भी निर्देश दिया। हालांकि अभी ऑनलाइन ही कक्षाएं चल रही हैं। उन्होंने विषयवार टाइम टेबल बनाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में प्रतियोगियों की कक्षाएं एवं तैयारी प्रभावित हुई हैं, इसे भी ध्यान में रखकर कैलेंडर तैयार किया जाए। मंडलायुक्त ने बताया कि स्मार्ट सिटी के तहत स्मार्ट क्लास रूम बनाए जा रहे हैं। जल्द ही निर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद है। इसे ध्यान में रखते हुए भी तैयारी कर ली जाए। अफसरों ने बताया कि कई शिक्षक बाहर से भी बुलाए जा रहे हैं। इस पर मंडलायुक्त सभी शिक्षकों का जल्द से जल्द भुगतान करने का निर्देश दिया। बैठक में कोचिंग से संबंधित अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा हुई। बैठक में उप निदेशक समाज कल्याण मंजूश्री श्रीवास्तव, उपनिदेशक अर्थ एवं संख्या दिनेश कुमार सिंह, समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।