डायबिटीज के मरीजों के लिए विशेष डाइट प्लान, जानें इसके लाभ

Health tips: शुगर की बीमारी यानी डायबिटीज एक ऐसी स्वास्थ्य समस्या है, जो सिर्फ दवाओं से नहीं बल्कि सही दिनचर्या और खानपान से भी नियंत्रित की जा सकती है. अगर आप या आपके परिवार में कोई इस बीमारी से जूझ रहा है, तो आपने ये बात जरूर सुनी होगी कि डायबिटीज में भूखा नहीं रहना चाहिए।

डायबिटीज मरीजों के लिए नियमित अंतराल पर खाना बेहद जरूरी

डायबिटीज में ब्लड शुगर लेवल या तो बहुत ज्यादा हो जाता है या बहुत कम. अगर मरीज कई घंटे तक कुछ नहीं खाता, तो ब्लड शुगर लो होने का खतरा बढ़ जाता है. इससे चक्कर आना, पसीना आना, घबराहट और यहां तक कि बेहोशी भी हो सकती है. वहीं दूसरी तरफ अगर अचानक ज्यादा खा लिया जाए तो शुगर लेवल तेजी से बढ़ सकता है, जो हाइपरग्लाइसीमिया का कारण बनता है. इसीलिए, डायबिटीज मरीजों के लिए नियमित अंतराल पर खाना बेहद जरूरी है. डायबिटीज के मरीजों को हर ढाई से तीन घंटे में कुछ हल्का और संतुलित आहार लेना चाहिए.

डायबिटिक वालों के लिए डाइट प्लान 

सुबह 8 बजे: दलिया, ब्राउन ब्रेड, उबला अंडा या स्प्राउट्स

सुबह 11 बजे: मुट्ठी भर भुने चने या खीरा-टमाटर

दोपहर 1 बजे: रोटी, हरी सब्ज़ी, दाल और सलाद

शाम 4 बजे: फ्रूट (जैसे सेब या अमरूद) और ग्रीन टी

रात 7 बजे: लाइट मील, जैसे सूप और रोटी-सब्ज़ी

रात 9 बजे: दूध या नट्स को खा सकते हैं 

डायबिटीज आम समस्या नही है यह एक बड़ी बीमारी है, लेकिन सही खानपान और समय पर भोजन करके इसे आसानी से नियंत्रित किया जा सकता है. हर 3 घंटे में कुछ हल्का और पौष्टिक खाना न सिर्फ आपकी शुगर को कंट्रोल में रखेगा, बल्कि आपको ऊर्जावान भी बनाए रखेगा. डायबिटीज का इलाज सिर्फ दवाओं से नहीं, बल्कि अनुशासन से भी होता है.

इसे भी पढ़ें: फेमस यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा सहित छह लोग गिरफ्तार, देश से गद्दारी करने का आरोप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *