नई दिल्ली। अगले दो माह के भीतर बाहरी दिल्ली के निवासियों को अपना पहला बटरफ्लाई पार्क (तितली पार्क) मिल जाएगा। सिंघु बॉर्डर से एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित मर्मुरपुर गांव में एक एकड़ भूमि पर बन रहे पर्यटन स्थल के रूप में पार्क का काम अंतिम चरण में पहुंच गया है। ऐसे में आने वाले दिनों में यहां रंग बिरंगी तितलियों की 10 से अधिक प्रजातियां देखने को मिलेंगी। उत्तरी जिला के उप वन संरक्षक विपुल पाण्डेय के मुताबिक, तितलियां प्राकृतिक संतुलन को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। एक एकड़ में पार्क को विकसित करने का काम अंतिम चरण में पहुंच गया है। विभाग को उम्मीद है कि नवंबर तक सिंघु बार्डर के नजदीक रंग बिरंगी तितलियां मंडराने लगेंगी। यहां आने वाले पर्यटक न सिर्फ तितलियों को दीदार कर सकेंगे बल्कि उनके जीवन चक्र के बार में भी जानकारी पा सकेंगे। इसके लिए वन विभाग एक वन रक्षक को भी पर्यटन स्थल पर नियुक्त करेगा। इस पार्क को विकसित करने के लिए बांबे नेचुरल हिस्ट्री सोसायटी(बीएचएनएस) की भी मदद ली जा रही है।