हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आठ विषयों के लिए अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। पात्र अभ्यर्थी जेबीटी, टीजीटी (आर्ट्स/मेडिकल/नॉन मेडिकल), एलटी, शास्त्री, पंजाबी व उर्दू विषय की अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए 13 अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि टेट परीक्षा के लिए प्रोस्पेक्टस बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिए गए हैं। इस दौरान सामान्य वर्ग और इसकी सब श्रेणियों से 800 रुपये व आरक्षित वर्ग से 500 रुपये फीस वसूली जाएगी। उन्होंने बताया कि 13 नवंबर से अध्यापक पात्रता परीक्षा शुरू होगी। 13 को जेबीटी व शास्त्री विषय में परीक्षा होगी। जेबीटी परीक्षा सुबह 10 बजे से 12:30 तक तथा शास्त्री परीक्षा का समय 2:00 से 4:30 बजे तक आयोजित होगी। वहीं टीजीटी नॉन मेडिकल व एलटी विषय की परीक्षा 14 नवंबर को होगी, जबकि टीजीटी नॉन मेडिकल की परीक्षा सुबह 10 से 12:30 तक तथा एलटी परीक्षा दूसरे सत्र में होगी। टीजीटी कला व टीजीटी मेडिकल के लिए अध्यापक पात्रता परीक्षा 21 नवंबर को होगी। वहीं, टीजीटी कला का समय 10 से 12:30 व टीजीटी मेडिकल परीक्षा का समय 2:00 से 4:30 रहेगा। इसके अलावा पंजाबी व उर्दू विषय में परीक्षा 28 नवंबर को होगी, जबकि पंजाबी विषय की परीक्षा सुबह और दूसरे सत्र में उर्दू विषय की अध्यापक पात्रता परीक्षा होगी।