अब आईआरसीटीसी के जरिए बुक होगा क्रूज

नई दिल्ली। देशभर में घूमने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब वे ट्रेन, बस की टिकट बुकिंग के साथ ही आईआरसीटीसी की वेबसाइट से क्रूज की बुकिंग भी आसानी से कर सकते हैं। हाल ही में आईआरसीटीसी ने क्रूज की बुकिंग भी ऑनलाइन पोर्टल से करनी शुरू कर दी है। इसके लिए आईआरसीटीसी ने कोरडेलिया क्रूज कंपनी के साथ करार भी किया है। इसके तहत पर्यटक गोवा, दीव, लक्षद्वीप, कोच्चि और श्रीलंक पर क्रूज से जाने का लुत्फ उठा सकेंगे। आईआरसीटीसी से मिली जानकारी के अनुसार कोरडेलिया क्रूजेज अपनी पहली यात्रा छह सितंबर 2021 से शुरू करने जा रहा है। पहले चरण में क्रूज का बेस मुंबई होगा। दो दिन के इस पैकेज में पर्यटकों को गोवा, दीव की यात्राएं करवाई जाएगी। दूसरे चरण अक्तूबर में क्रूस का बेस कोच्चि होगा। तीन और चार दिन के इस पैकेज में यात्रियों को लक्षद्वीप, गोवा, मुंबई की यात्रा करवाई जाएगी। तीसरे चरण मई 2022 में क्रूज को चेन्नई में शिफ्ट कर दिया जाएगा। वहां से क्रूज लोगों को कोलंबो, गाले, जाफना और त्रिंकोमाली जैसे स्थानों पर घुमाएगा।आईआरसीटीसी के अनुसार, क्रूज के किराए को तीन श्रेणी में रखा गया है। इकोनॉमी क्लास में सफर करने वाले एक यात्री को मुंबई से गोवा के दो रातों के सफर के लिए 17,877 रुपये किराया देना होगा। जबकि सी-फेसिंग रूम लिए एक व्यक्ति को मुंबई से गोवा के दो रात के टूर के लिए 25,488 रुपये किराया देना होगा। इसके अलावा बालकनी रूम विद सी फेसिंग व्यू के लिए एक व्यक्ति को मुंबई से गोवा के दो रात के टूर के लिए 31,506 रुपये किराया चुकाना होगा। पांच सितारा होटल की तरह सुविधायुक्त क्रूज में सफर करने वाले यात्री स्वीमिंग पुल, बार, ओपन थिएटर और जिम का लुत्फ भी ले सकेंगे। क्रूज में सफर करने वाले यात्रियों के लिए आईआरसीटीसी ने दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। कोरोना वैक्सीन लेने वाले यात्री ही इस क्रूज में यात्रा कर सकेंगे। साथ ही जो भी यात्री क्रूज से यात्रा करेंगे उन्हें 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट अपने साथ रखनी होगी। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए क्रूज के सभी क्रू मेंबर का भी वैक्सीनेशन किया गया है। इसके अलावा रोज सभी का हेल्थ चेकअप भी किया जाएगा। क्रूज की लोगों की सुविधा के लिए एक मेडिकल टीम भी तैनात की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *