UP Bypoll Results: यूपी उपचुनाव को लेकर मतगणना जारी, जानिए किस सीट पर है किसका दबदबा

UP Bypoll Results 2024: यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को हुए उपचुनाव के आज नतीजे आने वाले है. 20 नवबंर को हुए मतदान की आज गणना हो रही है. मतों की गणना शुरू होने के थोड़ी देर बाद रुझान आने भी शुरू हो गए हैं. ऐसे में यूपी की जिन 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है, उसमें से सात पर भाजपा आगे चल रही है, जबकि दो सीटों पर सपा का दबदबा देखने को मिल रहा है.

चुनाव के रूझाने आने लगे सामने

 बता दें कि यूपी मे जिन नौ सीटों पर चुनाव हुए है, उनमें मीरापुर, कुंदरीकी, गाजियाबाद, खैर, सीसामऊ, फूलपुर, कटेहरी, मझंवा और करहल आदि शामिल है. ऐसे में उपचुनाव के वोटों की गणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की गई, इसके बाद ईवीएम के मतों की गिनती शुरू की गई. बता दें कि वोटों की गिनती शुरू होने के साथ ही चुनाव के रूझाने सामने आने लगे हैं.

यूपी की 7 सीटों पर कहां किसका दबदबा

दरअसल यूपी के नौ सीटों पर हुए मतदान की गणना में सात सीटों पर भाजपा ने बढ़त बनाई हुई है, जिसमें गाजियाबाद, खैर, मझलां, कटेहरी, कुंदरकी, फूलपुर, मीरापुर शामिल है, वहीं, दो सीटों सीसामऊ और करहल में सपा आगे चल रही है.

इसे भी पढें:-Gold Price Today : सोने के दामों में भारी गिरावट, चांदी के कीमतों में भी बदलाव, जानिए क्‍या है आज का भाव   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *