नई दिल्ली। आईपीएल 2021 के 31वें मैच में दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) से होगा। यह मुकाबला अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे टॉस होगा और 7:30 बजे से मैच शुरू हो जाएगा। बैंगलोर की टीम ने अब तक इस आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है। टीम अपने सात में से पांच मैच जीतकर 10 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है। वहीं कोलकाता इस सीजन कुछ खास नहीं कर सकी है। टीम सात में से पांच मैच हारकर चार अंकों के साथ सातवें स्थान पर है। उन्हें प्लेऑफ में पहुंचने के लिए लगभग सभी मैच जीतने होंगे। आंकड़ों की बात करें तो दोनों टीमें अब तक 27 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इसमें से कोलकाता ने 13 मैच और बेंगलुरु ने 14 मैच जीते हैं। हालांकि बैंग्लोर ने कोलकाता के खिलाफ अपने पिछले चारों मुकाबले जीते हैं। ऐसे में टीम लगातार पांचवां मैच जीतने उतरेगी। कोलकाता ने बैंगलोर के खिलाफ पिछला मैच अप्रैल 2019 में जीता था। दोनों के बीच हुए पिछले 10 मुकाबलों में दोनों टीमों ने पांच-पांच मैच जीते हैं। केकेआर और आरसीबी टीम यूएई में तीन बार भिड़ चुकी है। इसमें विराट की टीम ने दो बार बाजी मारी। वहीं मोर्गन की टीम को एक बार कामयाबी मिली। साल 2020 में बैंगलोर ने दोनों मैचों में जीत हासिल की। वहीं इस साल पहले फेज में भी दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं। तब ग्लेन मैक्सवेल के 78 रन और एबी डिविलियर्स के नाबाद 76 रन की बदौलत बेंगलुरु ने कोलकाता को हराया था। ऐसे में अबू धाबी में होने वाले मैच में एकबार फिर आरसीबी का पलड़ा भारी लग रहा है।