आईसीएमआर और आईआईटी बॉम्बे को ड्रोन उड़ाने की मिली विशेष अनुमति

नई दिल्ली। डीजीसीए ने भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) और आईआईटी बॉम्बे को ड्रोन उड़ाने की विशेष अनुमति दे दी। दोनों संस्थानों को ड्रोन नियम 2021 के तहत विशेष छूट दी गई है। बता दें कि आईसीएमआर को यह छूट अंडमान निकोबार, मणिपुर और नागालैंड में 3000 मीटर तक की ऊंचाई पर ड्रोन के जरिए वैक्सीन डिलीवरी की टेस्टिंग के लिए दी गई है। वहीं आईआईटी बॉम्बे को अपने परिसर में ड्रोन की रिसर्च, डेवलपमेंट और टेस्टिंग के लिए छूट मिली है। जानकारी के मुताबिक दोनों संस्थानों को मिली यह छूट अनुमति की तारीख से एक साल या अगला आदेश जारी होने तक ही जारी रहेगी। बता दें कि 11 सितंबर को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ‘मेडिसिन फ्रॉम द स्काई’ नाम का प्रोजेक्ट लांच किया। यह प्रोजेक्ट तेलंगाना के विक्राबाद में लांच किया गया था। इसके तहत ड्रोन का इस्तेमाल करते हुए दवाओं और वैक्सीन की डिलिवरी की जाएगी। इससे पहले सिंधिया ने पूरे देश के लिए ड्रोन पॉलिसी लांच की थी। उन्होंने कहा था कि भारत 2030 तक ग्लोबल ड्रोन हब बन जाएगा। 25 अगस्त 2021 को नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने ड्रोन नियमों को और आसान बनाया। इस दौरान ड्रोन की उड़ान में सुरक्षा को खास तरजीह दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *