नई दिल्ली। गौतमबुद्ध नगर में जाम की समस्या से वाहन चालकों को बचाने के लिए यातायात पुलिस ने गूगल की सहयोगी कंपनी लैपटॉन साफ्टवेयर से मौखिक करार किया है। आज से यातायात पुलिस जिले की किसी सड़क पर निर्माण, मरम्मत, हादसे या आंदोलन की वजह से ट्रैफिक प्रभावित होने की जानकारी सॉफ्टवेयर कंपनी को देगी और कंपनी गूगल मैप पर तुरंत उसे अपडेट करेगी। इससे गूगल मैप पर लोगों को वैकल्पिक मार्ग दिखना शुरू हो जाएगा। अवरोध वाली जगह पर मार्ग का रंग लाल दिखना शुरू हो जाएगा। समय पर चालकों तक सूचना पहुंच जाने से पुलिस को ट्रैफिक का रियल टाइम मैनेजमेंट में करने में मदद मिलेगी। डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि यदि किसी सड़क पर निर्माण कार्य चल रहा है उस दौरान रास्ते का प्रयोग कर रहे वाहन चालक जाम में फंस सकते हैं। इसके अलावा किसी रास्ते पर धरना-प्रदर्शन शुरू होने से ट्रैफिक बाधित होने पर रास्ते से जा रहे वाहन जाम में फंस सकते हैं। इसी तरह बारिश के बार किसी मार्ग पर जलभराव होने पर उसे बंद करने का निर्णय लेना पड़ता है। जिसकी जानकारी नहीं होने पर मार्ग पर जा रहे वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। अब यातायात पुलिस इन तमाम स्थितियों की जानकारी तुरंत गूगल की सहयोगी कंपनी को देगी। कंपनी उस जानकारी को गूगल मैप पर अपलोड करेगी। फिर गूगल मैप रास्ते पर जा रहे वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करने का सुझाव देगा। जिससे चालक रास्ते पर जाम में फंसने से बच सकेंगे। हालांकि यह सारी सूचना यातायात पुलिस से लेकर लैपटॉन साफ्टवेयर कंपनी गूगल मेप पर अपलोड करेगी। जिससे जिन मार्ग पर जाम या यातायात में कोई अवरोध है तो उनके वैकल्पिक मार्ग दिखाना शुरू कर देगी।