स्पोर्ट्स। आईपीएल 2021 के 35वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) का सामना तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) से होगा। यह मैच शारजाह के मैदान पर शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है। पहले फेज में जब दोनों टीमें भिड़ी थीं, तब रवींद्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने इस सीजन के अब तक के सबसे सफल गेंदबाज हर्षल पटेल के एक ओवर में 37 रन जड़े थे। जडेजा ने इस मैच में 62 रनों की नाबाद पारी खेली थी और पांच विकेट भी लिए थे। अंक तालिका की बात करें तो सीएसके की टीम ने अब तक आठ मैचों में से छह मैच जीते हैं। उसके 12 अंक हैं और तालिका में दिल्ली कैपिटल्स के बाद दूसरे नंबर पर है। वहीं बैंगलोर ने आठ में से पांच मैचों में जीत हासिल की है। 10 अंक के साथ वह तीसरे नंबर पर है। चेन्नई यह मैच जीतकर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचना चाहेगा। आंकड़ों की बात करें, तो दोनों के बीच अब तक कुल 28 मुकाबले हुए हैं। इसमें से चेन्नई ने 18 मैच जीते हैं, जबकि बैंगलोर की टीम 9 मैच ही जीत सकी। एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। यूएई में यह दोनों टीमें दो बार भिड़ चुकी हैं। एक मैच सीएसके और एक मैच बैंगलोर ने जीता। चेन्नई की टीम ने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत दर्ज की थी। वहीं, बैंगलोर को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।