नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज, अदाणी समूह और टाटा सहित 19 कंपनियों ने उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत सौर विनिर्माण इकाई स्थापित करने में रुचि दिखाई है। योजना के तहत सोलर पीवी निर्माताओं का चयन पारदर्शी प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया से होगा। सूत्रों ने बताया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज, अदाणी समूह, फर्स्ट सोलर, शिरडी साई और जिंदल पॉली ने पॉलीसिलिकॉन (चरण-1), वेफर (चरण-2), और सेल्स एंव मॉड्यूल (चरण-3 व 4) के विनिर्माण के लिए आवेदन किया है। एलएंडटी, कोल इंडिया, रिन्यू और क्यूबिक ने चरण-2, 3 एवं 4 के लिए बोली लगाई है। नौ कंपनियों एक्मे, अवादा, मेघा इंजीनियरिंग, विक्रम सोलर, टाटा, वारी, प्रीमियर, एमवी और जुपिटर ने तीसरे एवं चौथे चरण (सेल, मॉड्यूल्स) के लिए रुचि दिखाई है। मौजूदा समय में सौर क्षमता में वृद्धि काफी हद तक आयातित सौर पीवी सेल और मॉड्यूल पर निर्भर है। इसका मकसद एकीकृत सौर पीवी मॉड्यूल की 10,000 मेगावाट विनिर्माण क्षमता को जोड़ना है। इसमें 17,200 करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष निवेश होगा।