इको पार्क में तब्दिल होगा बदरपुर थर्मल पॉवर प्लांट

नई दिल्ली। बंद बदरपुर थर्मल पॉवर प्लांट जल्द ही इको पार्क में तब्दिल होगा। यह पार्क पर्यटकों को ध्यान में रख विकसित किया जाएगा। जहां पर्यटक जंगलों में सफारी का आनंद ले सकेंगे तो जंगल की परिधि में चिड़ियाघर, गोल्फ कोर्स, जल निकाय, वनस्पति और नौका विहार की सुविधा होगी। इसे लेकर दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल ने बुधवार को समीक्षा बैठक की। दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल ने बुधवार को बंद बदरपुर थर्मल पावर प्लांट में बनने वाले इको-पार्क प्रगति की समीक्षा की। संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय-सीमा के अनुसार परियोजना को लागू करने का निर्देश दिया। बैठक में दिल्ली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष को परियोजना को समय पर पूरा करने के लिए राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) और अन्य एजेंसियों के बीच समन्वय की सुविधा प्रदान करने के लिए भी कहा। इस बाबत बैजल ने एक ट्वीट किया कि समीक्षा बैठक के दौरान एनटीपीसी ने कार्य की भौतिक प्रगति के साथ-साथ परियोजना को समयसीमा में पूरा करने को कहा गया। 2017 में थर्मल पावर प्लांट के स्थायी रूप से बंद होने के बाद 2019 में इको-पार्क परियोजना पर काम शुरू हुआ था। अधिकारियों ने कहा कि पार्क स्थानीय पारिस्थितिकी को पुनर्जीवित करने और बड़े परिवेश में वायु और ध्वनि प्रदूषण को कम करने में मदद करेगा। एक बार पूरा होने के बाद 885 एकड़ में फैली इस परियोजना से राजधानी के परिदृश्य में बदलाव आने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *