उप-राष्ट्रपति चुनाव: जगदीप धनखड़ ने दर्ज की जीत….

नई दिल्ली। NDA के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने उप राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है। जगदीप धनखड़ ने विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को बड़े अंतर से चुनाव हराया। आज हुए मतदान के बाद आए नतीजों में जगदीप धनखड़ को विजयी घोषित किया गया। जगदीप धनखड़ को 528 वोट मिले, जबकि विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को 182 वोट मिले। जगदीप धनखड़ ने 346 वोटों से चुनाव जीता। ये एक बड़ी जीत है चुनाव के लिए कुल 725 वोट डाले गए थे। जगदीप धनखड़ इससे पहले पश्चिम बंगाल के राज्यपाल थे। अब वह देश के उपराष्ट्रपति होने जा रहे हैं। जगदीप धनखड़ के चुनाव जीतने से जश्न का माहौल है। बीजेपी खेमे में ख़ुशी है, जबकि धनखड़ के गाँव में भी जश्न मनाया जा रहा कि। जगदीप धनखड़ से पीएम मोदी भी मिलने पहुंचे। पीएम मोदी ने जगदीप धनखड़ को उप राष्ट्रपति बनने की बधाई दी।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जगदीप धनखड़ को बधाई देते हुए कहा की किसान पुत्र श्री @jdhankhar1 जी का भारत के उपराष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होना पूरे देश के लिए हर्ष का विषय हैं। धनखड़ जी अपने लम्बे सार्वजनिक जीवन में निरंतर जनता से जुड़े रहे हैं। जमीनी मुद्दों की बारीकी समझ व उनके अनुभव का उच्च सदन को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा। मुझे विश्वास है कि उपराष्ट्रपति व राज्यसभा के सभापति के रूप में @jdhankhar1 जी संविधान के एक आदर्श संरक्षक सिद्ध होंगे। उन्हें इस जीत पर बधाई देता हूं।

वहीं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने धनखड़ की जीत पर बधाई देते हुए कहा की जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति चुनाव जीतने पर बधाई। उनका लंबा सार्वजनिक जीवन, व्यापक अनुभव और लोगों के मुद्दों की गहरी समझ निश्चित रूप से राष्ट्र को लाभान्वित करेगी। मुझे विश्वास है कि वह एक असाधारण वीपी और राज्यसभा के सभापति बनेंगे।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जगदीप धनखड़ की जीत पर बधाई देते हुए कहा, ‘भारत के माननीय उप राष्ट्रपति पद हेतु NDA के उम्‍मीदवार श्री जगदीप धनखड़ जी को प्रचंड विजय की हार्दिक बधाई। किसान परिवार से माननीय उप राष्‍ट्रपति तक की आपकी यात्रा लोकतंत्र के प्रति जन-जन के विश्वास को मजबूत करती हैं। आपके विराट अनुभवों का लाभ पूरे देश को मिलेगा एवं राज्य सभा की गरिमा और प्रगाढ़ होगी।’

देश की पहली महिला आदिवासी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी जगदीप धनखड़ की जीत पर उन्हें बधाई देते हुए कहा, ‘जगदीप धनखड़ को भारत के उपराष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई. सार्वजनिक जीवन के आपके लंबे और समृद्ध अनुभव से राष्ट्र को लाभ होगा. एक उत्पादक और सफल कार्यकाल के लिए मेरी शुभकामनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *