उत्तराखंड। चारधाम यात्रियों को मार्ग की बाधाओं के अलावा मौसम की दुश्वारियों का भी सामना करना पड़ सकता है। ऊंची पहाड़ियों और चारधाम क्षेत्र में हल्की बर्फबारी की वजह से मौसम ठंडा भी हो सकता है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले हफ्ते में लगभग हर दिन बारिश के आसार हैं। चंद्रभागा पुल के नीचे प्रशासन की ओर से बनाए गई अस्थाई पार्किंग में कुछ लोडर संचालकों की ओर से रात को अपने लोडर खड़े किए गए थे। रविवार की देर रात हुई झमाझम बारिश के कारण सोमवार की सुबह 4:00 से करीब 6:00 के मध्य अचानक चंद्रभागा नदी का जलस्तर बढ़ गया। पानी का जलस्तर बढ़ने से नदी किनारे खड़े किए गए लोडर फंस गए। सूचना मिलने पर कुछ लोडर संचालकों ने अपने लोडर को दूसरे वाहनों की सहायता से बाहर खिंचवाया, कुछ ने पानी कम होने का इंतजार किया। सुबह 6:00 बजे के बाद पानी काम हो गया, उसके बाद लोडर संचालकों ने राहत की सांस ली। उत्तराखंड में इस बार मानसून ठीकठाक मेहरबान रहा है। फिलहाल अभी बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई गई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने भविष्यवाणी की है कि 20 से 25 सितंबर के बीच हर रोज प्रदेश को बादल भिगोते रहेंगे। जहां-तहां तेज गर्जना के साथ बिजली भी चमकने और गिरने की संभावना जताई गई है। उत्तराखंड की ऊंची पहाड़ियों, चारधाम क्षेत्र, पिथौरागढ़ और मुनस्यारी इलाके में हल्की बर्फबारी मौसम को सर्द बना सकती है।