जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर में खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए लाल मंडी में कृषि परिसर में कार्यक्रम के दौरान उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने किसानों को सौ ट्रैक्टर और 1035 थ्रेशर किसानों को वितरित किए। इससे किसान आधुनिक तकनीक से खेती कर सकेंगे और आय में इजाफा कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि मशीनों के माध्यम से होने वाली खेती से काफी बदलाव आ रहे हैं। पैदावार में भी इजाफा हो रहा है। किसान खेती के लिए तकनीक का प्रयोग करे। साथ ही पुराने फलदार पौधों की जगह पर अब हाई डेंसिटी पौधों को रोपे। पशुपालक भी चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाए। उन्होंने कहा कि अब ऑनलाइन ऑर्गेनिक प्रमाणपत्र सुविधा भी शुरू की गई है। इससे जैबिक ढंग से खेती को बढ़ावा मिलेगा। फसल स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होगी। इससे पहले कोल्ड स्टोरेज, मार्केट लिंकेज और खाद्य प्रसंस्करण यूनिटों की स्थापना की गई है। इससे भी किसान लाभ कमा रहे हैं।