एसएमवीडीएसबी ने भक्तों के लिए जारी किया चांदी का सिक्का

जम्मू-कश्मीर। शरद नवरात्र और दिवाली से पहले श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) ने भक्तों के लिए 20 ग्राम चांदी का सिक्का जारी किया है। श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष व उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बोर्ड की 68वीं बैठक की अध्यक्षता के दौरान इसे जारी किया। बोर्ड ने 20 ग्राम चांदी का स्मारिका सिक्का जारी करने से पहले 2 ग्राम, 5 ग्राम और 10 ग्राम सोने और चांदी के सिक्के विकसित किए थे। ये सिक्के भवन, जम्मू हवाई अड्डे, कटड़ा और वैष्णवी धाम जम्मू में स्मारिका की दुकानों पर उपलब्ध हैं। बैठक में उप-राज्यपाल ने एसजीसी कटड़ा स्थापित डिजिटल लाइब्रेरी का ई-उद्घाटन किया, जिसका उद्देश्य लोगों तक पुस्तकों की पहुंच आसान बनाना था। बोर्ड की ओर से जारी निर्माण कार्य की समीक्षा के दौरन उप-राज्यपाल ने अधिकारियों से अलगे वर्ष अगस्त तक दुर्गा भवन के निर्माण कार्य को पूरा करने को कहा। वहीं कटड़ा शहर में शंकरचार्य मंदिर के निर्माण में भी तेजी लाने को कहा। बैठक के दौरान, बोर्ड ने एसएमवीडी चैरिटेबल सोसायटी को वित्त वर्ष 2021-22 के लिए अनुदान सहायता को मंजूरी दी। बोर्ड ने वार्षिक हरित योजना 2020-2021 की कार्य योजना की समीक्षा की और कर्मचारियों के कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए। बोर्ड ने कटड़ा से भवन और आसपास के क्षेत्रों में भूमिगत केबल बिछाने की परियोजना की स्थिति की भी समीक्षा की। इस दौरान सीईओ एसएमवीडीएसबी ने उप-राज्यपाल को विभिन्न कार्य की विस्तृत जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *