जम्मू-कश्मीर। उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू कश्मीर में कोविड की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए पुलिस और नागरिक प्रशासन को कोविड प्रोटोकॉल को सख्ती से लागू करवाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ टीकाकरण अभियान में तेजी लाई जाए। सितंबर के अंत तक 20 लाख टीकाकरण की खुराक मिल जाएगी। उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कोविड टास्क फोर्स की बैठक में जिला उपायुक्तों और एसएसपी को दिशा निर्देश जारी किए। उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा कहा कि सकारात्मक मामलों के संपर्कों की तेजी से ट्रेसिंग की जाए। सकारात्मक मामलों में वृद्रि वाले क्षेत्रों में तत्काल निवारक उपायों पर काम किया जाए। अध्ययनों से पता चलता है कि टीकाकरण दर औ्र कोविड सकारात्मकता एक दूसरे के विपरीत अनुपातिक है। विशेष अभियान के माध्यम से कालेज, विश्वविद्यालय के छात्रों और दिव्यांग लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित बनाए।