घोषित हुए सीए के फाइनल-ओल्ड स्कीम व फाउंडेशन के नतीजे

नई दिल्ली। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने सोमवार की देर शाम जुलाई में हुई सीए फाइनल ओल्ड स्कीम, न्यू स्कीम परीक्षा व फाउंडेशन परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए। ओल्ड व न्यू स्कीम के नतीजों में लड़कियों ने परचम लहराया है। दोनों ही स्कीम में ऑल इंडिया टॉपर लड़कियां रही हैं। न्यू स्कीम में पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर लड़कियां ही हैं। सीए फाइनल ओल्ड स्कीम में मैंगलूरू की रुथ कलेर डिस्लवा 800 में से 472 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया टॉपर बनी हैं। ऑल इंडिया दूसरा स्थान पलक्कड़ की मालविका. आर. कृष्णन ने प्राप्त किया है। उन्हें 800 में से 446 अंक हासिल किए हैं। न्यू स्कीम में ऑल इंडिया टॉपर मुरेना की नंदिनी अग्रवाल बनी हैं। उन्होंने 800 में से 614 अंक पाए हैं। दूसरे स्थान पर इंदौर की साक्षी रही हैं, उन्हें 800 में से 613 अंक मिले हैं। तीसरे स्थान पर बैंगलूरू की साक्षी राजेन्द्र कुमार ने 800 में 605 अंक हासिल किए हैं। सीए ओल्ड स्कीम के ग्रुप-1 का पास प्रतिशत 10.74, ग्रुप-2 का 12.87 और बोथ ग्रुप का पास प्रतिशत 1.57 फीसदी रहा है। ओल्ड स्कीम के तहत 2,391 छात्र क्वालिफाई रहे हैं। वहीं न्यू स्कीम में 7,774 छात्रों नेे क्वालिफाई किया है। ग्रुप-1 का पास प्रतिशत 20.23 फीसदी है। इसी तरह ग्रुप-2 का पास प्रतिशत 17.36 और बोथ ग्रुप का 11.97 फीसदी रहा है। फाउंडेशन की परीक्षा में कुल 71,967 परीक्षार्थी बैठे। इनमें से 19,158 पास घोषित किए गए। इनका पास प्रतिशत 26.62 फीसदी रहा है। फाउंडेशन की परीक्षा में लड़कियों के मुकाबले में लड़के अधिक पास हुए हैं। फाउंडेशन परीक्षा में 10,150 लड़के व 9,008 लड़कियां सफल रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *