चांदनी चौक की मुख्य सड़क पर मोटर चालित वाहन ले जाने वाले हो जाएं सावधान…

नई दिल्ली। चांदनी चौक की मुख्य सड़क पर दिन के समय मोटर चालित वाहन ले जाने वाले सावधान हो जाएं। री-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत नया ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान लागू किया है। यातायात पुलिस ने 20 हजार रुपये का चालान करना शुरू कर दिया है। रोजाना करीब 50 लोगों के चालान हो रहे हैं। यातायात पुलिस ने चांदनी चौक के री-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत लागू लालकिला से फतेहपुरी मस्जिद तक करीब सवा किलोमीटर लंबी सड़क पर वाहनों के चालान के लिए पांच टीमें तैनात की हैं। ये टीमें 13 सितंबर से चालान कर रही हैं। इनमें सबसे अधिक दुपहिया वाहन शामिल हैं। री-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत 16 जून को उपराज्यपाल ने अधिसूचना जारी की थी। इसके तहत सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक मोटर चालित वाहन चलाने पर प्रतिबंध लगाने के साथ प्रवेश पर 20 हजार रुपये का चालान करने का प्रावधान किया गया है। यातायात पुलिस करीब दो माह तक लोगों को समझाने का कार्य करती रही। लेकिन इसके बाद भी वे नहीं माने, तो चालान करना शुरू कर दिया। बृहस्पतिवार को पूरे दिन पकड़े जाने वाले लोग मिन्नतें करते दिखे। चांदनी चौक में वाहन लेकर आने वालों का यातायात पुलिस ऑनलाइन चालान कर रही है। कुछ ही मिनट में वाहन मालिक के मोबाइल पर चालान की राशि एवं उसे जमा कराने का मैसेज आ जाता है। पुलिसकर्मियों ने बताया कि बहुत कम लोग ही बड़ी राशि लेकर चलते है। इस कारण नए प्लान के तहत ऑनलाइन चालान का निर्णय लिया गया है। प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद चांदनी चौक एक दम नए रूप में दिखाई दे रहा है, लेकिन जैन मंदिर से लेकर फव्वारा चौक तक सड़क के दोनों तरफ रिक्शे वालों की लाइन लग रहती है। वहीं साइकिल वालों ने डिवाइडर पर पार्किंग बना दी है। ऐसे में पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। फायर टेंडर, एंबुलेंस, शव वाहन, गर्भवती महिलाओं व मरीजों के वाहन, उत्तरी दिल्ली नगर निगम, दिल्ली पुलिस के वाहन, बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड, लोक निर्माण विभाग, सीपीडब्ल्यूडी, दिल्ली जलबोर्ड, इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड, बैंक मुद्रा वैन और सुरक्षा वैन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *