नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली सरकार जितना छात्रों की पढ़ाई-लिखाई पर ध्यान देती है, उतना ही ध्यान उनको खेल में आगे बढ़ाने पर भी देती है। सरकार छात्रों का सर्वांगीड़ विकास करना चाहती है और इसके लिए हर मोर्चे पर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि छात्रों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए दिल्ली सरकार ने स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना की है। आने वाले समय में दिल्ली से ढेर सारे अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार होंगे जो पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन करेंगे। मुख्यमंत्री ने आज टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया से मुलाकात की। उन्होंने पूनिया को बधाई देते हुए कहा कि वे देश के करोड़ों युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उनके कारण अब देश में हजारों पूनिया पैदा होंगे। मुख्यमंत्री ने बजरंग पूनिया के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि पूनिया भविष्य में भी देश के लिए कई पदक जीतेंगे और देश का नाम रोशन करेंगे। बजरंग पूनिया ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद कहा कि उन्होंने उनसे उनकी ट्रेनिंग के बारे में पूछा और आगे की योजनाओं के बारे में चर्चा की। सीएम ने आश्वासन दिया है कि उनकी सरकार हमेशा खिलाड़ियों के साथ रही है और आगे भी रहेगी। मुख्यमंत्री ने देश के लिए खेलने और ढेर सारे मेडल लाने के लिए प्रोत्साहित किया।