जम्मू-कश्मीर। ड्रोन की बढ़ती चुनौती से निपटने के लिए पुलिस ने भी कमर कस ली है। उच्च स्तर पर पुलिस मुख्यालय में एंटी ड्रोन सिस्टम स्थापित करने पर मंथन किया जा रहा है। महत्वपूर्ण जगहों पर इसको स्थापित किया जाएगा। पुलिस इसे प्रभावी तरीके से स्थापित करेगी। आधुनिक तकनीक से लैस सिस्टम से ड्रोन की चुनौती से निपटा जाएगा। सूत्रों का कहना है कि पुलिस इसके लिए व्यापक योजना तैयार कर रही है। जानकारी के अनुसार यह सिस्टम निजी क्षेत्र के एक्सपर्ट से तैयार करवाया जा सकता है। संभव है कि विदेश की तकनीक वाले सिस्टम को लगाया जाए। पाकिस्तान में बैठे आतंकी लगातार सीमा पार से ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। ड्रोन के जरिए ड्रग्स, हथियार और गोला बारूद भेजा जा रहा है। यह पुलिस के लिए भी एक बड़ी चुनौती बन चुका है। एक महीना पहले पुलिस ने अखनूर के पास आईईडी लेकर आए एक ड्रोन को मार गिराया था। ऐसे में पुलिस महत्वपूर्ण जगहों पर एंटी ड्रोन सिस्टम तैयारी कर रही है, ताकि ऐसी चुनौतियों से निपटा जा सके। पुलिस मुख्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि एंटी ड्रोन सिस्टम पर मंथन चल रहा है। महत्वपूर्ण जगहों पर इसको लगाएंगे। अभी फिलहाल यह नहीं बताया जा सकता कि किन किन जगहों पर इनको स्थापित किया जाएगा, क्योंकि सुरक्षा में इसे लेकर खतरा हो सकता है। लेकिन जल्द ही सिस्टम स्थापित होगा। इसकी रूपरेखा पर काम किया जा रहा है। संभव है कि कुछ शोध करने वाले स्टूडेंट्स की भी इसमें मदद लेकर एक प्रभावी सिस्टम लागू किया जाए। सूत्रों का कहना है कि पुलिस विदेशी तकनीक वाला सिस्टम लगाने पर विचार कर रही है। जो किसी भी ड्रोन को डिटेक्ट करने और उसे मार गिराने में काम करे।