टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारत करेगा चार देशों की मेजबानी

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 2021-22 का घरेलू सीजन काफी चुनौतीपुर्ण और व्यस्त रहने वाला है। आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम चार देशों की मेजबानी करेगी। इस दौरान टीम एक के बाद एक कई मैच और सीरीज खेलेगी। बीसीसीआई ने अपेक्स कॉउंसिल की बैठक में भारतीय टीम का घरेलू कार्यक्रम जारी किया। इसमें टीम इंडिया न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के साथ सीरीज खेलेगी। घरेलू सत्र की शुरुआत न्यूजीलैंड के साथ टी-20 सीरीज के साथ होगी जबकि समाप्ति जून में दक्षिण अफ्रीका के साथ टी-20 श्रृंखला के साथ होगी। दुबई में होने वाली टी-20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत के दौरे पर आएगी। इस दौरान वह जयपुर में 17 सितंबर को पहला मैच और फिर रांची और कोलकाता में 19 और 21 नवंबर को दूसरा और तीसरा मैच खेलेगी। टी-20 सीरीज के बाद दोनों टीमें दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला भी खेलेगी। इसमें पहला मैच 25-29 नवंबर को कानपुर और दूसरा मैच 3-7 दिसंबर को मुंबई में खेला जाएगा।

तारीखमैचस्थान
17 नवंबर 2021पहला टी-20जयपुर
19 नवंबर 2021दूसरा टी-20रांची
21 नवंबर 2021तीसरा टी-20कोलकाता
25 नवंबर 2021पहला टेस्टकानपुर
3 दिसंबर 2021दूसरा टेस्टमुंबई

वेस्टइंडीज के साथ तीन वनडे और तीन टी-20: न्यूजीलैंड के बाद वेस्टइंडीज की टीम अगले साल फरवरी में भारत दौरे पर आएगी। इस दौरान वह तीन वनडे और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज भी खेलेगी। दौरे की शुरुआत 6 फरवरी को अहमदाबाद में एकदिवसीय मैच से होगी। इसके बाद दूसरा और तीसरा वनडे 9 और 12 फरवरी को जयपुर और कोलकाता में खेला जाएगा। एकदिवसीय श्रृंखला के बाद दोनों टीमें टी-20 में आमने-सामने होंगी। यहां 15 फरवरी को कटक में पहला मैच तो 18 और 20 फरवरी को विशाखापत्तनम और त्रिवेंद्रम में दूसरा और तीसरा टी-20 खेला जाएगा।

तारीखमैचस्थान
6 फरवरी 2022पहला वनडेअहमदाबाद
9 फरवरी 2022दूसरा वनडेजयपुर
12 फरवरी 2022तीसरा वनडेकोलकाता
15 फरवरी 2022पहला टी-20कटक
18 फरवरी 2022दूसरा टी-20विशाखापत्तनम
20 फरवरी 2022तीसरा टी-20त्रिवेंद्रम

श्रीलंका के साथ दो टेस्ट और तीन टी-20:- इसके बाद श्रीलंकाई टीम फरवरी में भारत का दौरा करेगी और इस दौरान दो टेस्ट मैच और तीन टी-20 की सीरीज खेलेगी। दोनों टीमें बेंगलुरु में 25 फरवरी से एक मार्च तक पहला टेस्ट जबकि मोहाली में 5 से 9 मार्च तक दूसरा टेस्ट खेलेगी। इसके बाद पहला टी-20 मुकाबला 13 मार्च को मोहाली जबकि दूसरा और तीसरा मैच 15 और 18 मार्च को धर्मशाला और लखनऊ में खेला जाएगा।

तारीखमैचस्थान
25 फरवरी- 1 मार्च 2022पहला टेस्टबेंगलूरु
5-9 मार्च 2022दूसरा टेस्टमोहाली
13 मार्च 2022पहला टी-20मोहाली
Read more:
15 मार्च 2022दूसरा टी-20धर्मशाला
18 मार्च 2022तीसरा टी-20लखनऊ

दक्षिण अफ्रीका के साथ पांच टी-20:- आखिरी में दक्षिण अफ्रीकी टीम पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेलने भारत आएगी। यह सीरीज जून के महीने में खेली जाएगी। इसमें पहला मैच 9 जून को चेन्नई, दूसरा 12 जून को बेंगलुरु, तीसरा 14 जून को नागपुर, चौथा 17 जून को राजकोट और पांचवां मैच 19 जून को दिल्ली में खेला जाएगा।

तारीखमैचस्थान
9 जून 2022पहला टी-20चेन्नई
12 जून 2022दूसरा टी-20बेंगलूरु
14 जून 2022तीसरा टी-20नागपुर
17 जून 2022चौथा टी-20राजकोट
19 जून 2022पांचवां टी-20दिल्ली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *