जम्मू-कश्मीर। जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर की विश्व प्रसिद्ध डल झील हमेशा से पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण रही है। अब झील में खोला गया फ्लोटिंग एटीएम भी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार यह फ्लोटिंग एटीएम आसपास इलाकों के लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रहा है। डल झील में तैरते डाकघर के बाद अब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का तैरता एटीएम झील में घूमने वालों को आकर्षित कर रहा है। इसका उद्घाटन इसी साल 16 अगस्त को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अध्यक्ष दिनेश खारा की मौजूदगी में किया गया था। मुंबई से आए अभिषेक ने बताया कि वह झील के नजारों का लुत्फ लेने यहां पहुंचे थे। लेकिन जब उनके शिकारे वाले ने उन्हें बताया कि यहां एक तैरता हुआ एटीएम भी है, तो उसे देखने की चाह बढ़ गई। उन्होंने पहली बार झील के बीचोंबीच तैरता हुआ एटीएम देखा। वहीं अर्चना नामक एक अन्य पर्यटक ने बताया कि उन्हें नकदी की आवश्यकता थी तो उनका हाउसबोट वाला उन्हें यहां ले आया। पहले तो उन्हें सुनकर यकीन नहीं हुआ था। लेकिन, जब वहां पहुंची तो तैरता हुआ एटीएम देख आश्चर्य हुआ। तैरता हुआ यह एटीएम पर्यटकों के साथ यहां के स्थानीय लोगों की जरूरतों को भी पूरा कर रहा है। एक शिकारे वाले ने बताया कि अब अगर उन्हें कभी भी नकदी की आवश्यकता पड़ती है, तो उन्हें झील से बाहर जाने की जरूरत नहीं। इस्माइल ने बताया कि झील में काफी आबादी रहती है, जिनके लिए यह एटीएम काफी फायदेमंद साबित हुआ है। गौरतलब है कि इससे पहले पर्यटक डल झील में तैरता डाकघर देखने आया करते थे, जोकि एक अजायबघर के साथ इकलौता तैरता हुआ डाकघर है।