पंजाब। पंजाब के बहुत से लोग शिक्षा या कुछ अन्य महत्वपूर्ण कारणों से विदेश यात्रा करते हैं और महामारी के इस दौर में अंतर्राष्ट्रीय यात्रा सिर्फ कोविड संबंधी पूर्व शर्तों जैसे कि कोविड की निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट या टीकाकरण प्रमाण पत्र के साथ संभव है। इन मुश्किलों को दूर करने के लिए पंजाब सरकार ने विदेश जाने वाले यात्रियों को टीकाकरण के निमयों में ढील दी है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने बताया कि पंजाब सरकार ने इलाज कराने विदेश जाने वाले लोगों, विदेशी नागरिक और बेहद जरूरी विदेश यात्रा करने वालों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक 84 दिन से पहले लगवाने की सुविधा प्रदान करेगी। ऐसे मामलों में संबंधित व्यक्ति को वीजा, टिकट जैसे यात्रा से संबंधित दस्तावेजों की एक कॉपी जमा करानी होगी। पंजाब सरकार ने सभी कोविड टीकाकरण केंद्रों में दूसरी खुराक लगाने के लिए रविवार का दिन निर्धारित किया है। स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि राज्य के लिए कोविड टीके की सप्लाई में तेजी आई है। रविवार को छोड़कर हफ्ते के बाकी दिन भी टीके की पहली व दूसरी खुराक लोगों को लगेगी।