दिल्ली में कहर बनकर बरस रहा है दक्षिण-पश्चिमी मानसून…

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में दक्षिण-पश्चिमी मानसून कहर बनकर बरस रहा है। शनिवार को तो बारिश ने परेशानियों का अंबार खड़ा कर दिया। पैदल चलने वालों से लेकर हवाई यात्रा के लिए निकले लोगों तक हर कोई भारी बारिश के कारण परेशान दिखा। एयरपोर्ट के लिए घरों से निकले लोग जैसे-तैसे सड़क के पानी से होते हुए हवाई अड्डे पहुंचे तो सिर पीट लिया। इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का टर्मिनल तीन पूरी तरह जलमग्न हो गया था। इससे न केवल यात्रियों की, बल्कि एयरपोर्ट प्रबंधन की भी चिंता बढ़ गई। हालांकि कुछ देर बाद प्रबंधन ने बयान जारी कर कहा कि यात्रियों को हुई असुविधा के कारण हमें अफसोस है। अचानक हुई भारी बारिश के कारण थोड़े समय के लिए परिसर में जलभराव हो गया था। हमारी टीम ने तुरंत इसकी जांच की और अब यह समस्या नहीं है। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में भारी बारिश के कारण दिल्ली से जयपुर और अहमदाबाद के लिए उड़ान भरने वाले चार घरेलू और एक अंतर्राष्ट्रीय विमान के रूट को डायवर्ट कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *