नई दिल्ली। केंद्रीय बिजली मंत्रालय ने कहा है कि दिल्ली में गुरुवार को कोई पावर आउटेज नहीं थी और इस दिन बिजली की उच्चतम मांग घटकर 4160 मेगावाट थी। इससे पहले बुधवार को मांग 4382 मेगावाट थी। मंत्रालय के अनुसार 14 अक्टूबर को राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम बिजली की मांग 4160 मेगावाट थी, जिसे हमने सफलतापूर्वक पूरा किया। दिल्ली में बिजली आपूर्ति को लेकर जारी एक फैक्ट शीट में कहा गया है कि दिल्ली डिस्कॉम की ओर से मिली जानकारी के अनुसार शहर में गुरुवार को बिजली की कोई कमी नहीं थी और मांग के अनुरूप बिजली की आपूर्ति की गई। इस फैक्ट शीट में बताया गया है कि शहर में 29 सितंबर से 14 अक्टूबर के बीच बिजली की बिल्कुल भी कमी नहीं हुई है।