दिल्ली सरकार ने ईवी चार्जिंग प्लाजा की रखी आधारशिला

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार राजधानी में ई-वाहनों को बढ़ावा देने के लिए यहां पर्याप्त मात्रा में ईवी चार्जिंग स्टेशन और बैटरी स्वैपिंग स्टेशन स्थापित करने की योजना बना चुकी है। इसी नीति के अंतर्गत दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने नेहरू प्लेस डीटीसी बस टर्मिनल पर पहली सार्वजनिक ईवी चार्जिंग प्लाजा की आधारशिला रखी। दिल्ली सरकार और परिवहन विभाग में हुए एक समझौते के अनुसार ये स्टेशन डीटीसी डिपो में स्थापित किए जा रहे हैं। इसके लिए डीटीसी को एक निश्चित दर पर भुगतान भी किया जाएगा। राजधानी में जल्द ही सात अन्य जगहों पर ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। इस अवसर पर कैलाश गहलोत ने कहा कि कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (सीईएसएल) को इस ईवी चार्जिंग प्लाजा को स्थापित करने के लिए पहली साइट के रूप में नेहरू प्लेस बस टर्मिनल पर 10×9 मीटर स्थान आवंटित किया गया है। यह परियोजना एक महीने के भीतर पूरी हो जाएगी और जनता के इस्तेमाल के लिए खोल दी जाएगी। सीईएसएल और डीटीसी के बीच इस संबंध में 7 सितंबर को एक समझौते पर हस्ताक्षर किया गया था। इसके तहत, सीईएसएल द्वारका सेक्टर -8, द्वारका सेक्टर-2 डिपो, महरौली टर्मिनल, नेहरू प्लेस टर्मिनल, ओखला सीडब्ल्यू-II, सुखदेव विहार डिपो और कालकाजी डिपो में चार महीने के भीतर चार्जिंग इकाइयों की स्थापना करेगी। डीटीसी को मासिक आधार पर 1.00 रुपये प्रति kWh की दर से भुगतान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *