नई दिल्ली। जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड की सब्सिडियरी रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड ने बुधवार को ऐलान किया है कि उसकी तरफ से दूरसंचार विभाग को 30,791 करोड़ रुपये का भुगतान किया कर दिया है। यह अदायगी साल 2014, 2015 और 2016 में स्पेक्ट्रम नीलामी प्रक्रिया से हासिल स्पेक्ट्रम की देनदारी से संबंधित है। जिसमें स्पेक्ट्रम देनदारी के साथ ब्याज की रकम भी शामिल है। साथ ही साल 2021 में भारती एयरटेल के साथ राइट टू यूज के तहत हासिल स्पेक्ट्रम की बकाया राशि को अदा कर दिया गया है।
गौरतलब है कि जियो की तरफ से एयरटेल के 585.3 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम का अधिग्रहण किया था। दूरसंचार विभाग के एक फैसले के अनुसार, टेलिकॉम कंपनियों को अपनी बकाया राशि और उसकी ब्याज की देनदारी के मामले में रियायत दी गई थी। लेकिन कंपनी ने समय पूर्व बकाया राशि का भुगतान कर दिया है। बता दें कि हाल ही में वोडाफोन-आइडिया बकाया राशि का भुगतान करने में नाकामयाब रही है, जिसके चलते उसे सरकार को अपनी हिस्सेदारी देनी पड़ी है।