नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में इन दिनों लगातार बारिश हो रही है। कहीं रुक-रुक कर, कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो रही है। दिल्ली में तो बारिश ने इस बार रिकॉर्ड ही तोड़ दिया है। मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक अगले तीन दिन तक कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक 21 सितंबर को पूर्वी राजस्थान में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है। वहीं दक्षिण-पश्चिम राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, प. बंगाल, ओडिशा, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह, असम और मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, कोंकण एवं गोवा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, उत्तर मध्य कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम और पश्चिम-मध्य अरब सागर में 40 से 50 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है। मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है।
इसके साथ ही मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार, उत्तराखंड गुजरात समेत कई राज्यों में 23 सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं 25 सितंबर को बंगाल की खाड़ी में एक नया कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है, जिसके प्रभाव से सितंबर माह के अंत तक मूसलाधार का सिलसिला जारी रहेगा।