मुंबई। कोराना महामारी के दबाव में दो साल गिरावट के बाद खुदरा आभूषण विक्रेताओं की कमाई 12-14 फीसदी तक बढ़ गई है। रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने बताया कि सोने की कीमतें स्थिर रहने और शादियों व त्योहारी सीजन में उपभोक्ताओं की खरीद बढ़ने से यह तेजी आई है। जानकारी के मुताबिक आभूषण विक्रेताओं की मार्जिन भी 1.20 फीसदी तक बढ़कर कोविड पूर्व स्तर तक पहुंच गई है। सोने की कीमतों में कमी से मार्जिन 6.5-7 फीसदी तक हो गया है। देशभर के 86 आभूषण विक्रेताओं पर किए सर्वे में क्रिसिल ने बताया कि पिछले दो वित्तवर्ष में गिरावट के कारण भी इस साल राजस्व में तेजी आई है। 2019-20 में खुदरा आभूषण विक्रेताओं की कमाई में तीन फीसदी और 2020-21 में आठ फीसदी गिरावट आई थी। क्रिसिल के वरिष्ठ निदेशक अनुज सेठी ने बताया कि सरकार के जुलाई, 2019 में आयात शुल्क 2.5 फीसदी बढ़ाकर 12.5 फीसदी किए जाने से मांग में कमी आई थी। इसके बाद मार्च, 2020 में कोरोना महामारी ने दस्तक दी और खपत पर दोबारा असर पड़ा।