पंजाब। जन्म के पहले घंटे में नवजन्मे बच्चों को मां का दूध मुहैया करवाने के लिए सिविल अस्पताल लुधियाना में पहला ब्रेस्ट मिल्क पंप बैंक शुरू हो गया है। जिससे शिशुओं को मां के दूध से मिलने वाले पौष्टिक तत्व और एंटीबॉडीज मिल सके जो कि उनके विकास के लिए सबसे महत्वपूर्ण होते है। शुक्रवार को एडीसी विकास अमित कुमार और पार्षद ममता आशु ने इसका शुभारंभ किया। डॉक्टर हरजिंदर बेदी ने बताया कि पंजाब का यह पहला बैंक है, जहां सेहत कर्मी पंप के माध्यम से मां का दूध प्राप्त कर सकेंगे। ज्यादातर नवजात शिशु जन्म लेने के तुरंत बाद दूध पीने में असमर्थ होते है, वहीं सूजन के चलते मां को दूध पिलाने में दिक्कत होती है। इसी कारण पहले घंटे के भीतर बच्चे को मां का दूध नहीं मिल पाता है। मां के दूध को सुरक्षित रखने के लिए एक कंटेनर लगाया गया है। प्रशासन की तरफ से बैंक में दो इलेक्ट्रिकल पंप, 10 मैन्युल पंप, 16 कंटेनर और एक स्टरलाइजर उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि पहले घंटे के अंदर और छह माह तक बच्चों को स्तन से दूध पिलाना उसके विकास के लिए सबसे अच्छा होता है। यह दूध बच्चों को कई तरह की बीमारियों से बचाता है। डब्ल्यूएचओ के अनुसार मां का दूध पीने वाले बच्चे सेहतमंद होते है और बड़े होने पर उनके बीमार होने की संभावना कम होती है।