हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में करीब छह माह बाद रविवार को 23वां जनमंच कार्यक्रम होगा। इस दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुलझाई जाएंगी। कोरोना संक्रमण के चलने जनमंच कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए थे। राज्य के ग्रामीण विकास विभाग के सचिव संदीप भटनागर ने इस संबंध में पहले ही अधिसूचना जारी कर दी है। जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह मंडी के करसोग, शिक्षा मंत्री गोविंद्र ठाकुर कुल्लू के आनी, शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज शिमला के जुब्बल-कोटखाई, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी हमीरपुर के कांगू, तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मारकंडा लाहौल-स्पीति के काजा में उपस्थित रहेंगे। ग्रामीण विकास व पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर ऊना के अपर बसाल, उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह सोलन के दून, ऊर्जा मंत्री सुखराम बिलासपुर के जुखाला, स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल सिरमौर के राजगढ़, वन मंत्री राकेश पठानिया कांगड़ा के सोराथाना, खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग किन्नौर के निचार और विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज चंबा के चुराह में जनमंच में उपस्थित रहेंगे।