निर्यात क्षेत्र में 6050 करोड़ का किया जाएगा निवेश

नई दिल्ली। निर्यात क्षेत्र के कर्ज को बीमा उपलब्ध कराने वाली सरकारी कंपनी ईसीजीसी में अगले पांच साल में 4,400 करोड़ का निवेश किया जाएगा। साथ ही आईपीओ के जरिये इसे शेयर बाजार में भी सूचीबद्ध किया जाएगा। इसके अलावा राष्ट्रीय निर्यात बीमा खाते (एनईआईए) में भी पांच साल में 1,650 करोड़ का निवेश किया जाएगा। सरकार ने दावा किया है कि ईसीजीसी के जरिये ही 59 लाख रोजगार पैदा होंगे। वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि निर्यात क्षेत्र के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। इसी क्रम में निर्यात कर्ज गारंटी कॉरपोरेशन (ईसीजीसी) में 2025-26 तक 4,400 करोड़ का निवेश किया जाएगा। इसमें से 500 करोड़ तत्काल डाले जाएंगे, जबकि 500 करोड़ अगले वित्तवर्ष में दिए जाएंगे। शेष राशि जरूरत के हिसाब से समय-समय पर डाली जाएगी। ईसीजीसी पूरी तरह केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रम है, जो निर्यात क्षेत्र के 85 फीसदी कर्ज जोखिम का बीमा करता है। इसमें निवेश के जरिये कर्ज की कुल राशि को मौजूदा 1 लाख करोड़ से 2.03 लाख करोड़ तक बढ़ाया जा सकता है। कंपनी की बीमा क्षमता में भी 88 हजार करोड़ का इजाफा होगा, जिससे पांच साल में 5.28 लाख करोड़ का निर्यात बढ़ेगा और 59 लाख रोजगार पैदा होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *