नौ आईएएस और दो पीसीएस अफसरों का पंजाब सरकार ने किया तबादला

पंजाब। पंजाब में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार द्वारा कामकाज संभाले जाने के साथ ही अफसरशाही में भी फेरबदल शुरू हो गया है। मंगलवार को सरकार ने नौ आईएएस और दो पीसीएस अधिकारियों के तबादला व नियुक्ति आदेश जारी किए। इस आदेश के तहत सोमवार को मुख्यमंत्री कार्यालय से हटाए गए दो अधिकारियों तेजवीर सिंह और गुरकीरत सिंह किरपाल को नई जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं। तेजवीर सिंह को प्रिंसिपल सेक्रेटरी इनवेस्टमेंट प्रमोशन लगाते हुए प्रिंसिपल सेक्रेटरी इंडस्ट्रीज एंड कामर्स और प्रिंसिपल सेक्रेटरी इनफारमेशन टेक्नोलॉजी का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। वहीं गुरकीरत सिंह किरपाल को सेक्रेटरी फूड एंड सिविल सप्लाई व कंज्यूमर अफेयर्स लगाते हुए सेक्रेटरी डिफेंस सर्विसेज वेलफेयर का अतिरिक्त जिम्मा दिया गया है। सरकार ने 2003 बैच के आईएएस अधिकारी कमल किशोर यादव जोकि इस समय कमिश्नर-कम-डायरेक्टर इनफारमेशन एंड पब्लिक रिलेशन नियुक्त थे, को अब सेक्रेटरी इनफारमेशन एंड पब्लिक रिलेशन लगाते हुए मुख्यमंत्री के विशेष मुख्य सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। अन्य आईएएस अधिकारियों में दिलीप कुमार को प्रिंसिपल सेक्रेटरी साइंस टेक्नोलॉजी एंड एनवायरमेंट लगाते हुए तंदरूस्त पंजाब के मिशन डायरेक्टर और प्रिंसिपल सेक्रेटरी इंप्लायमेंट जेनरेशन एंड ट्रेनिंग का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। मोहम्मद तैयब की सेवाएं गृह एवं न्याय विभाग को सौंपते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी पंजाब वक्फ बोर्ड लगाया गया है। इसके साथ ही उन्हें डायरेक्टर ट्रेजरी एंड अकाउंट, विशेष सचिव एक्सपेंडेचर (वित्त विभाग) और सचिव पंजाब इंफ्रास्ट्रक्चर रेगुलेटरी अथारिटी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। आईएएस अधिकारी सुमीत जारांगल को डायरेक्टर इनफारमेशन एंड पब्लिक रिलेशन, ईशा कालिया को डिप्टी कमिश्नर मोहाली, शौकत अहमद पैरी को मुख्यमंत्री का एडिशनल प्रिंसिपल सेक्रेटरी और हरप्रीत सिंह सुडान को डायरेक्टर जनरल इंप्लायमेंट जेनरेशन एंड ट्रेनिंग लगाते हुए एडिशनल मिशन डायरेक्टर घर-घर रोजगार व कारोबार, एडिशनल सेक्रेटरी इंप्लायमेंट जेनरेशन एंड ट्रेनिंग, एडिशनल सीईओ पंजाब ब्यूरो आफ इनवेस्टमेंट प्रमोशन और मिशन डायरेक्टर पंजाब स्किल डेवलपमेंट मिशन का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। पीसीएस अधिकारियों में मनकंवल सिंह चहल को मुख्यमंत्री का एडिशनल प्रिंसिपल सेक्रेटरी और अनिल गुप्ता को डिप्टी सेक्रेटरी परसोनल लगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *