न्यू जेनरेशन मारुति सुजुकी सेलेरियो की शुरू हुई बुकिंग
नई दिल्ली। मारुति सुजुकी सेलेरियो अपने लेटेस्ट अवतार में भारतीय सड़कों पर उतरने के लिए पूरी तरह तैयार है। मारुति ने मंगलवार को एलान किया कि उसने अपने न्यू जेनरेशन सेलेरियो कार के लिए 11,000 रुपये की टोकन राशि में बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी ने 2021 Maruti Celerio में एक्सटीरियर डिजाइन से लेकर केबिन और कंफर्ट के साथ-साथ फीचर्स में कई महत्वपूर्ण अपडेट का वादा किया है। मारुति सेलेरियो हैचबैक सेगमेंट की काफी लोकप्रिय कार है। मौजूदा मॉडल की तुलना में नई कार ज्यादा बेहतर होगी और इसमें प्रीमियम फीचर्स दिए जाएंगे। नई कार में स्टाइल, इंटीरियर और फीचर्स सब कुछ नया होगा। सेलेरियो का नया मॉडल पहले की तुलना में हल्का और ज्यादा माइलेज देने वाला होगा। न्यू जेनरेशन Maruti Suzuki Celerio इस साल इंडो-जापानी ब्रांड की सबसे बहुप्रतीक्षित लॉन्च में से एक है। हाल ही में, नई सेलेरियो के प्रॉडक्शन-स्पेक मॉडल को एक आधिकारिक टीवीसी शूट के दौरान देखा गया था। इस दौरान सामने आई तस्वीरों से कार के एक्सटीरियर डिजाइन के बारे में कई जानकारी सामने आई। मारुति सेलेरियो इंजन:- मारुति सुजुकी ने पुष्टि की है कि नई सेलेरियो में नेक्स्ट जेनरेशन के के-सीरीज डुअल-जेट, डुअल वीवीटी इंजन मिलेगा। साथ ही इसमें माइलेज बढ़ाने के लिए आइडल स्टार्ट-स्टॉप फीचर दिया गया है। हालांकि पावर और टॉर्क के आंकड़ों की जानकारी सामने नहीं आई हैं। लेकिन नई सेलेरियो एक बार फिर एक व्यावहारिक शहरी आवाजाही के विकल्प होने की अपनी साख को बनाए रख सकती है। नया डिजाइन:-
आनेवाली सेलेरियो के फ्रंट में एक नई ग्रिल दी गई है जिसमें क्रोम एक्सेंट मिलेगा, जो इसके अपील को खास बनाता है। हेड लाइट डिजाइन को भी अपडेट किया गया है। साथ ही बॉडी कैरेक्टर लाइन्स को जोड़ा गया है। गाड़ी का ओवरऑल प्रोफाइल अब पहले से ज्यादा गोल हो गया है। नए फीचर्स:-
हालांकि कंपनी ने अभी इसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं की है कि नई सेलेरियो में कौन से नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक न्यू-जेनरेशन सेलेरियो में मारुति सुजुकी का स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करेगा। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। सेफ्टी फीचर्स:- मारुति सुजुकी कार को नए प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ कॉम्पीटिशन में मदद करने के लिए कई फीचर्स, कंफर्ट और सेफ्टी फीचर्स के उतार सकती है। रिपोर्ट में बताया गया है कि 2021 मारुति सेलेरियो में एक नया सेंटर कंसोल, मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, मल्टी फंक्शन वाला स्टीयरिंग व्हील, इलेक्ट्रिकी एडजस्टेबल ओआरवीएम, नई अपहोल्स्ट्री, रिवर्स पार्किंग सेंसर, डुअल फ्रंट एयरबैग, कीलेस एंट्री, EBD (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन) के साथ ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।