जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि मैं आपके दीर्घायु होने और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करता हूं। नए भारत के विकास की दिशा में आपके असाधारण, अथक प्रयास हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत रहे हैं। आपके नेतृत्व और विजन से राष्ट्र प्रगति करता रहे, ऐसी कामना है। उधर जम्मू-कश्मीर में भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को उत्सव की तरह मना रही है। जम्मू के साथ ही कश्मीर संभाग में भी भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। जम्मू-कश्मीर भाजपा प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई देते हुए लंबे जीवन और अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना की। साथ ही कहा कि जब से अनुच्छेद-370 और 35-ए को निरस्त किया गया है, जम्मू-कश्मीर चिरस्थायी शांति, प्रगति और विकास के पथ पर है। लोग लोकतंत्र का लाभ उठा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में अब जवाबदेही और पारदर्शिता है। राष्ट्रीय संयुक्त सचिव वी सतीश, सह प्रभारी आशीष सूदन और प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना ने गोल मार्केट गांधीनगर में प्रदर्शनी के अलावा स्वच्छता अभियान, पौधरोपण व रक्तदान अभियान की शुरुआत की। गोल मार्केट में तीन दिवसीय प्रदर्शनी ‘मोदी कहानी भारत माता के सच्चे सपूत की’ के शीर्षक से आयोजित की जा रही है। इन कार्यक्रमों में विशेष तौर पर हिस्सा लेने के लिए गुरुवार को ही राष्ट्रीय संयुक्त सचिव वी सतीश और प्रदेश सह प्रभारी आशीष सूद जम्मू पहुंच गए थे। सतीश ने पार्टी मुख्यालय में पार्टी कैडर से बैठक के दौरान विधानसभा चुनाव के लिए बूथ स्तर पर काम करने का आह्वान किया। पीएम मोदी के जन्मदिवस के कार्यक्रम सात अक्तूबर तक जारी रहेंगे। प्रदेश के 500 बूथों से पीएम मोदी को पांच लाख कार्ड भेजे जाएंगे। जल स्रोतों की सफाई का काम भी कार्यकर्ता करेंगे। जरूरतमंदों को कृत्रिम अंग, व्हील चेयर, फल, राशन, कपड़े, स्टेशनरी वितरित की जाएगी।