प्रदेश में 252 जेकेएएस अफसरों की हुई नियुक्ति

जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के विभिन्न विभागों में जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा (जेकेएएस) के 2019 बैच के 252 जूनियर स्केल अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। प्रशासनिक विभागों को इन अधिकारियों की नियुक्ति को तत्काल प्रभाव से प्रभावी बनाने को कहा गया है। इन अधिकारियों को गृह स्थलों से दूर नियुक्ति दी गई है। लेकिन बैकवर्ड क्षेत्र और एलएएसी क्षेत्र के निवासी अधिकारियों को गृह स्थल से दूर नियुक्ति नहीं दी जाएगी। इसमें जम्मू और कश्मीर में समान स्तर पर अधिकारियों की नियुक्तियां की गई हैं। इन अधिकारियों के लिए मौजूदा अर्न्ड अवकाश और अन्य कोई अवकाश मान्य नहीं होगा और उन्हें तत्काल प्रशासनिक विभाग को रिपोर्ट करना होगा। नई नियुक्तियों में ग्रामीण विकास में सर्वाधिक 74 जेकेएएस अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा खाद्य, जन आपूर्ति व उपभोक्ता मामले विभाग में 2, कोआपरेटिव में 12, रोजगार में 5, वित्त में 27, हथकरघा में 3, हस्तशिल्प में 2, हास्पिटैलिटी, प्रोटोकाल व एजेंसी में 2, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग (एफएम/पीएम) में 18, सूचना में 5, श्रम में 3, राजस्व में 37, सचिवालय-1 में 30, समाज कल्याण विभाग में 29, पर्यटन में 1 और यातायात में 2 अधिकारियों को भेजा गया है। सामान्य प्रशासनिक विभाग के आयुक्त सचिव मनोज कुमार द्विेदी की ओर से जारी आदेश में सभी अधिकारियों को संबंधित प्रशासनिक विभागों में रिपोर्ट करने को कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *