जम्मू-कश्मीर। केंद्रीय रक्षा और पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट उत्तरी कश्मीर के सीमावर्ती जिले कुपवाड़ा में एलओसी पर सेना की अग्रिम चौकियों पर पहुंचे। उन्होंने सुरक्षा तैयारियों का निरीक्षण करने के साथ ही क्षेत्र में सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा की। उन्होंने सैन्य अधिकारियों और सैनिकों के साथ मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया। केंद्र सरकार के जन संपर्क कार्यक्रम के तहत पहुंचे मंत्री ने कुपवाड़ा में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कश्मीर में सूफी संतों के महान शिष्टाचार आज भी जीवित हैं, जैसा कि उनके आगमन के दौरान यहां के लोगों के तौर तरीकों से पता चलता है। कश्मीर वास्तव में धरती पर एक स्वर्ग है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार विशेष रूप से सीमावर्ती जिले कुपवाड़ा का समग्र विकास करके इसकी सुंदरता को बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। मंत्री ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं, सेल्फ हेल्प ग्रुप्स और जनता द्वारा पेश की गई सभी मांगों पर विचार किया जाएगा। आश्वासन दिया कि सीमा पर्यटन, इको पर्यटन और बागवानी पर्यटन को प्राथमिकता के आधार पर लिया जाएगा। उन्होंने जिला उपायुक्त कुपवाड़ा और पुलिस अधिकारियों को जमीनी स्तर पर बेहतर समन्वय के लिए बधाई दी। उन्होंने बागवानी बेस स्टेशन चोगुल का दौरा किया, जो 184 कनाल भूमि पर फैला हुआ है। उन्होंने बागवानी विभाग के स्टॉल का निरीक्षण किया और विभिन्न प्रकार के फल, अंगूर, अखरोट, जैविक शहद और विभिन्न फलों की प्रजातियों की पौध नर्सरी का दौरा किया। मंत्री ने महिला स्वयं सहायता समूहों और स्थानीय पंचायती राज संस्थानों के अलावा प्रगतिशील बागवानों और किसानों के साथ भी बातचीत की। इस दौरान जिला उपायुक्त इमामदीन, पर्यटन विभाग के निदेशक जीएन इत्तू, एसएसपी कुपवाड़ा डॉ. जीवीएन संदीप, एसपी हंदवाड़ा संदीप गुप्ता, एडीसी हंदवाड़ा नजीर अहमद मीर, डीडीसी सदस्य राजवार एम सुलेमान, बीडीसी चेयरपर्सन शौकत अहमद और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। मंत्री ने बॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल कंडी खास में 72 लाख रुपये के सिंथेटिक हैंडबॉल कोर्ट की आधारशिला रखी। यूथ क्लब और स्थानीय पीआरआई के सदस्यों के साथ भी मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने केंद्र प्रायोजित योजनाओं का सभी हितधारकों से लाभ उठाने को कहा। उन्होंने कश्मीर के लोगों को अतिथि के रूप में दिल्ली आने के लिए आमंत्रित किया ताकि वे वहां संसद भवन और अन्य चीजें देख सकें। मंत्री ने युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए केंद्र सरकार प्रयासरत है। कहा कि उन्हें यह जानकर खुशी हुई कि कश्मीर के दो युवाओं को एम्स में डॉक्टर के रूप में चुना गया है। पंचायती राज संस्थानों के नुमाइंदों के साथ अलग-अलग बैठकें भी कीं, जिनमें अध्यक्ष जिला विकास परिषद इरफान सुल्तान पंडितपोरी, उपाध्यक्ष डीडीसी हाजी फारूक अहमद मीर, डीडीसी सदस्य, बीडीसी अध्यक्ष और अन्य प्रतिनिधि शामिल रहे। उन्होंने सीमा पर्यटन का विकास और जिले के सामान्य विकास संबंधी मुद्दों पर ज्ञापन सौंपा। जिला और क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ बैठक में जिला उपायुक्त कु पवाड़ा इमाम दीन ने मंत्री को विकास प्रोफाइल और जिले की प्रमुख उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी।