भूपेंद्र पटेल होंगे गुजरात के नए सीएम, पीएम मोदी, गृहमंत्री और जेपी नड्डा का जताया आभार

गुजरात। भूपेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री बनाए जाने के एलान के बाद विजय रूपाणी ने उन्हें बधाई दी है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और मीडिया के समक्ष संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश उन्नति कर रहा है। ऐसे में अब मुझे आशा है कि भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में गुजरात भी आगे बढ़ेगा और उन्नति करेगा। मेरी ओर से बहुत-बहुत बधाई। वहीं इसके बाद मीडिया को प्रतिक्रिया देते हुए रूपाणी ने कहा कि भूपेंद्र भाई जिम्मेदारी निभाने में सक्षम हैं और हमें पूर्ण विश्वास है कि आने वाले चुनावों में उनके नेतृत्व में पार्टी जीत हासिल करेगी। गुजरात में भूपेंद्र पटेल को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया। भूपेंद्र पटेल गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे। खास बात यह है कि पटेल पाटीदार समुदाय से आते हैं। ऐसे में भाजपा ने सभी समीकरणों को साधने का प्रयास किया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी ट्वीट करके भूपेंद्र पटेल को बधाई दी। जेपी नड्डा ने ट्वीट में लिखा कि भूपेंद्र पटेल को भूपेंद्र पटेल को गुजरात में भाजपा के विधायक दल का नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आप पूरी निष्ठा व समर्पण भाव से गुजरात की विकास यात्रा और जनकल्याण के कार्यों को नई ऊर्जा व गति प्रदान करेंगे। गुजरात में मुख्यमंत्री बनने जा रहे भूपेंद्र पटेल ने चुने जाने के बाद अपने सबसे पहले बयान में कहा कि विकास के काम आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा का तहेदिल से आभार मानता हूं। विकास के जो काम बाकी हैं उन्हें बिना टूटे आगे बढ़ाएंगे। संगठन को साथ लेकर आगे बढ़ाएंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी गुजरात का मुख्यमंत्री चुने जाने पर भूपेंद्र पटेल को बधाई दी है। गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि भूपेंद्र पटेल को गुजरात में भाजपा के विधायक दल का नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन व आपके नेतृत्व में प्रदेश की अनवरत विकास यात्रा को नई ऊर्जा व गति मिलेगी और गुजरात सुशासन व जनकल्याण में निरंतर अग्रणी बना रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *