नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल से बात की। दोनों नेताओं ने इस दौरान अफगानिस्तान में बदलती स्थितियों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट में बताया कि इस दौरान उन्होंने मिशेल के साथ भारत और यूरोपीय संघ के संबंधों को और मजबूत करने को लेकर प्रतिबद्धता जताई। वहीं चार्ल्स मिशेल ने एक ट्वीट में लिखा, नरेंद्र मोदी के साथ अफगानिस्तान में स्थिति पर चर्चा की। हम आतंकवाद का मुकाबला करने और मानवीय मदद उपलब्ध कराने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। बता दें कि अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के साथ ही यहां की सुरक्षा व्यवस्था व हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं।