हिमाचल प्रदेश। राज्य सहकारी बैंक ने बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों की दस मेधावी बेटियों को सम्मानित किया है। दसवीं और बारहवीं कक्षा की मेरिट में आने पर बेटियों को तीस-तीस हजार रुपये और प्रशस्ति पत्र दिए गए। बैंक के अध्यक्ष खुशीराम बालनाटाह ने सांगटी स्थित प्रशिक्षण संस्थान में कार्यक्रम में सम्मानित किया। बैंक के अध्यक्ष खुशीराम बालनाटाह ने कहा कि ये बच्चे अपनी प्रतिभा और परिश्रम के बल पर अपने परिवार के साथ बैंक का भी नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने इस बात पर भी खुशी जताई कि इस बार चयनित बच्चों में सभी बेटियां हैं। उन्होंने कहा कि वैसे भी बेटियां स्वभाव से ही मेहनती होती हैं और हर जिम्मेदारी को बड़ी लग्न के साथ पूरा करती हैं। आज का समय कड़ी प्रतिस्पर्धा का दौर है। ऐसी स्पर्धा में स्वयं को सिद्ध करना अपने आप में एक बड़ी सफलता है। एक अभिभावक के रूप में हमारा यह दायित्व बनता है कि हम बच्चों को एक अच्छा पारिवारिक परिवेश और अच्छे संस्कार दें। उन्हें अच्छे और बुरे की पहचान करने में मदद करें। बैंक के प्रबंध निदेशक श्रवण मांटा ने भी सभी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में बैंक के महाप्रबंधक डॉ. आरपी नैंटा, सहायक महाप्रबंधक एनएस खागटा मौजूद रहे।