रामपुर सेक्टर में सेना ने तीन आतंकियों को किया ढेर

जम्‍मू-कश्‍मीर। कश्मीर में सेना ने एलओसी पर उड़ी के पास रामपुर सेक्टर में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। आतंकवादियों का एक समूह पीओजेके (पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर) से भारतीय सीमा में घुसा था। जिसकी भनक लगते ही सतर्क जवानों ने ऑपरेशन शुरू किया और आतंकियों को मार गिराने में सफलता पाई। मारे गए आतंकियों के पास से पांच एके-47 राइफल, आठ पिस्टल और 70 ग्रेनेड बरामद किए गए हैं। चिनार कोर कमांडर, डीपी पांडेय ने बताया कि गुरुवार तड़के रामपुर सेक्टर के हाथलंगा जंगल में आतंकी गतिविध देखी गई। इसके बाद शुरू किए गए ऑपरेशन में तीन आतंकवादियों को मार गिराने में सफलता मिला। इससे पहले आतंकियों की ओर से 18 सितंबर को भी ऐसा ही प्रयास किया गया था, जिसे विफल कर दिया गया था। बर्फबारी से पहले आतंकियों को घाटी में घुसपैठ कराने की साजिशें रची जा रही हैं। पाकिस्तान में स्थित लांच पैड के बारे में हमारे पास विश्वसनीय इनपुट हैं। कश्मीर जोन के आईजी विजय कुमार ने बताया कि इस साल जब से सेना और पुलिस ने आतंकी तंजीमों द्वारा गुमराह किए गए युवकों को वापस मुख्यधारा में लाने का निर्णय लिया है, पाकिस्तानी आतंकी आकाओं में मायूसी का माहौल है। घाटी में अब स्थिति सामान्य हो रही है। गिलानी की मृत्यु के दौरान लोगों ने प्रतिबद्धता दिखाई और शांति बनाए रखी, जोकि बदलते माहौल की तस्दीक करता है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान कश्मीर घाटी में अब पिस्टल और ग्रेनेड से आतंकी हमलों की साजिश रच रहा है। ज्यादातर आतंकी हमलों को अंजाम देने के लिए पिस्टल का इस्तेमाल किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *