राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दौरे को लेकर तैयारियों में जुटा प्रशासन

हिमाचल प्रदेश। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के शिमला दौरे को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। हरियाणा से जैमर गाड़ियां भी लाई गई हैं। वहीं प्रदेश सरकार ने अपनी जैमर गाड़ियों को भी राष्ट्रपति की सुरक्षा में लगाया है। मुख्य सचिव रामसुभग सिंह आज राज्य सचिवालय में अधिकरियों के साथ बैठक करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने प्रेस वार्ता कर राष्ट्रपति दौरे को लेकर की जा रही तैयारियों की जानकारी दी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के शिमला आगमन को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। आईजीएमसी ने राष्ट्रपति के साथ आवाजाही के लिए डॉक्टरों की स्पेशल टीम तैयार की है। आईजीएमसी के कॉलेज प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र सिंह ने इसकी पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि स्पेशल टीम में विभिन्न विभागों के चार अलग-अलग डॉक्टर 19 सितंबर पर ड्यूटियां देंगे। अस्पताल में तैयार की गई स्पेशल टीम की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। इसके अलावा एंबुलेंस भी हर समय तैयार रहेंगी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का शिमला दौरा एक दिन घटा दिया गया है। वे 16 सितंबर को शिमला पहुंचेंगे और 19 सितंबर को दिल्ली लौटेंगे। नए फरमानों के अनुसार राष्ट्रपति शिमला के रिट्रीट में नहीं ठहरेंगे। उनके ठहरने की व्यवस्था अब चौड़ा मैदान स्थित निजी होटल सिसिल में की गई है। सूत्रों के अनुसार रामनाथ कोविंद शिमला के राष्ट्रपति निवास रिट्रीट में नहीं ठहरेंगे। इसके अलावा रिट्रीट में आयोजित होने वाली हाई टी और ऐट होम का आयोजन भी नहीं होगा। पहले राष्ट्रपति ने 16 से 20 सितंबर तक शिमला में ठहरना था, लेकिन अब उनका कार्यक्रम एक दिन घटा दिया गया है। कोविंद अब 19 सितंबर को नई दिल्ली लौट जाएंगे। उनके साथ घूमने आने वाले मेहमानों की संख्या में कोई कटौती भी नहीं की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *