रियल एस्टेट क्षेत्र में सुधार होने से बढ़ी मकानों की बिक्री

नई दिल्ली। रियल एस्टेट क्षेत्र में सुधार से देश के सात प्रमुख शहरों में जुलाई-सितंबर 2021 में मकानों की बिक्री 113 फीसदी बढ़कर 62,800 इकाई पहुंच गई। संपत्ति सलाहकार एनारॉक के मुताबिक इस दौरान मुंबई और दिल्ली-एनसीआर में सबसे ज्यादा मकान बिके। कुल बिक्री में इनकी हिस्सेदारी क्रमश: 33 फीसदी एवं 16 फीसदी रही है। 2020 की समान तिमाही में सात शहरों में कुल 29,520 मकान बिके थे। अप्रैल-जून, 2021 में यह आंकड़ा 24,560 इकाई रहा था। एनारॉक चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा कि होम लोन की रिकॉर्ड कम दरें और आईटी/आईटीईएस क्षेत्र में भर्तियां बढ़ने से जुलाई-सितंबर तिमाही में दिल्ली-एनसीआर, मुंबई मेट्रोपोलिटन क्षेत्र (एमएमआर), चेन्नई, कोलकाता, बंगलूरू, हैदराबाद और पुणे में मकानों की मांग बढ़ी है। इसके अलावा बेहतर नौकरी की सुरक्षा, वित्तीय क्षेत्रों में मजबूत भर्ती और मकान मालिक बनने की बढ़ती धारणा से भी बिक्री बढ़ी है। इससे आलोच्य तिमाही में इन शहरों में मकानों की कीमतें 3 फीसदी बढ़कर 5,760 रुपये प्रति वर्ग फुट पहुंच गई। जुलाई-सितंबर, 2020 में यह आंकड़ा 5,600 रुपये प्रति वर्ग फुट था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *