रेलवे ने श्रीराम भक्तों के लिए शुरू किया अनूठी पहल…

नई दिल्ली। राम भक्तों को रेलवे देशभर के राम मंदिरों के साथ ही नेपाल के राम जानकी मंदिर तक की यात्रा अनूठी यात्रा करा रहा है। सात नवंबर से 17 दिन की इस यात्रा के लिए आईआरसीटीसी विशेष ट्रेन चला रहा है। इसमें भगवान राम के जीवन से जुड़े तमाम स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे। ‘देखो अपना देश’ थीम पर चलने वाली यह ट्रेन डीलक्स एसी होगी। यह ट्रेन दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से सात नवंबर को रवाना होगी। यहां यह सीधे भगवान की जन्मस्थली अयोध्या जाएगी। वहां यात्रियों को राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमान मंदिर व नंदीग्राम में भरत मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे। अयोध्या के बाद यह ट्रेन सीतामढ़ी जाएगी। सीतामढ़ी में जानकी जन्म स्थान नेपाल के जनकपुर स्थित राम जानकी मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे। ट्रेन का अगला पड़ाव भगवान शिव की नगरी काशी होगा। वहां से पर्यटक बसों द्वारा काशी के प्रसिद्ध मंदिरों सहित सीता समाहित स्थल, प्रयाग, श्रृंगवेरपुर व चित्रकूट की यात्रा करेंगे। इस दौरान काशी, प्रयाग व चित्रकूट में रात्रि विश्राम होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *